(भोपाल)रेलवे का कर्मचारी कार लेकर इंजीनियरिंग साइडिंग प्लेटफॉर्म पर पहुंचा
- 09-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 9 जुलाई (आरएनएस)।भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 से सटे इंजीनियरिंग साइडिंग प्लेटफॉर्म पर एक कार खड़ी नजर आई, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि कार चलाने वाला युवक कोई बाहरी नहीं बल्कि खुद रेलवे का कर्मचारी था। वीडियो रविवार रात का बताया जा रहा है, वीडियो में प्लेटफॉर्म से सटे रेल पटरी के पास सफेद रंग की कार खड़ी दिख रही है। यह वही क्षेत्र है जिसे रेलवे की वीआईपी मूवमेंट और टेक्निकल स्टाफ के लिए सीमित किया गया है। आरपीएफ के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कार चलाने वाला युवक रेलवे का ही कर्मचारी है। शुरुआती जांच में यह व्यक्ति स्टेशन की लॉबी में कार्यरत गार्ड बताया जा रहा है। उसने प्लेटफॉर्म नंबर-1 के बीना एंड पर बने वीआईपी रास्ते का इस्तेमाल कर कार सीधे इंजीनियरिंग साइडिंग प्लेटफॉर्म तक पहुंचा दी।रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने कार जब्त कर युवक के खिलाफ रेल अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि यह एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन है, भले ही आरोपी रेलकर्मी ही क्यों न हो।
Related Articles
Comments
- No Comments...