(भोपाल)रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
- 09-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,09 अगस्त (आरएनएस)। बागसेवनिया ट्रैक पर युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना शुक्रवार रात की है। बताया गया कि युवक गुरुवार की शाम से लापता था। परिजनों ने बागसेवनिया थाने में इसकी शिकायत भी की थी। शनिवार की सुबह परिजनों ने शव का पीएम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक विष्णु कीर (30) पुत्र सीताराम कीर अमराई बागसेवनिया में रहता था। वह कारपेंटरी का काम करता था। गुरुवार की रात को बिन बताए घर से निकला था। मोबाइल फोन भी घर ही छोड़ गया था। काफी तलाशने के बाद भी जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने मामले की सूचना थाने में दी।शुक्रवार को विष्णु की बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली। आस पास के लोगों ने बताया कि युवक ने स्वयं ट्रेन के सामने छलांग लगाई। शुरुआत में युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। हालांकि परिजनों को बॉडी दिखाई तो उन्होंने पहचान विष्णु के रूप में की।मृतक के सीताराम कीर ने बताया कि उन्हें संदेह है कि बेटे ने प्रेम प्रसंग के चलते जान दी है। उसकी एक युवती से बात होती थी। संभवत: इसी से विवाद के बाद बेटे ने सुसाइड किया है। अन्य कभी किसी परेशानी का जिक्र बेटे ने घर पर नहीं किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...