(भोपाल)रोजगार मेले का आयोजन आज
- 29-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 29 जुलाई (आरएनएस)। जिला रोजगार अधिकारी भोपाल ने बताया कि युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन 30 जुलाई 2025 को प्रात: 11.00 बजे से जिला रोजगार कार्यालय, ईदगाह हिल्स, भोपाल में किया जा रहा है जिसमें 13 मल्टिनेशनल कंपनियां शामिल होंगी।उन्होंने मध्यप्रदेश के सभी रोजगार के इच्छुक आवेदक, आवेदिकाओं से अपील की है कि वे अपने समस्त मूल प्रमाण - पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार के लिए 30 जुलाई को प्रात: 11.00 बजे उपस्थित होकर युवा संगम रोजगार मेला का सुनहरा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त सकते है। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय, कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें।जिला रोजगार मेले में पीजी प्रा.लि. औरंगाबाद, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, एलआईसी ऑफ इंडिया, नर्मदा मिल्क गोविन्दपुरा, एनआईआईटी, आदित्य बिरला लाईफ इंश्योरेंस, अरविंद लिमिटेड गोविन्दपुरा, फिडम एम्पलायबिलिटी अकादमी, नव भारत प्रा.लि., शिव शक्ति, वर्धमान प्रा.लि. मण्डीदीप, मेसर्स स्वीगी अशोका गार्डन, भोपाल एवं मेसर्स वैष्णव इंडस्ट्री बगरौदा की 13 मल्टीनेशनल कंपनिया सम्मिलित होंगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...