(भोपाल)रोजगार मेले का आयोजन आज
- 21-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 21 अगस्त (आरएनएस)। जिला रोजगार अधिकारी भोपाल ने बताया कि युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन 22 अगस्त 2025 को प्रात: 11.00 बजे से भोपाल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस कॉलेज बंगरसिया भोजपुर रोड, भोपाल में किया जा रहा है जिसमें 20 मल्टिनेशनल कंपनियां शामिल होंगी।उन्होंने मध्यप्रदेश के सभी रोजगार के इच्छुक आवेदक, आवेदिकाओं से अपील की है कि वे अपने समस्त मूल प्रमाण - पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार के लिए 22 अगस्त को प्रात: 11.00 बजे उपस्थित होकर युवा संगम रोजगार मेला का सुनहरा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त सकते है। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय, कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें।जिला रोजगार मेले में एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, एलआईसी ऑफ इंडिया, बाला जी सिक्युरिटी सर्विस प्रा.लि., एनआईआईटी, भारती एयरटेल प्रा.लि. आईसीआई लाईफ इंश्योरेंस, फिडम एम्पलायबिलिटी अकाडमी, नीवा हेल्थ लाईफ इंश्योरेंस, शिव शक्ति, वर्धमान प्रा.लि. मण्डीदीप, आइसर, एंड्रिट्ज़ हाइड्रो, एसएमपीएल,एसएनआर किआ ,सत्यम मोटर्स, डायवर्सिटेक जनरल इंजीनियरिंग, दीवा लॉजिस्टिक्स, इंडीआईजी टेक्निक्ल ट्रेनिंग एंड प्रोडेक्ट डवलपमेंट, बायो साइंस हेल्थ केयर सम्मिलित होंगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...