(भोपाल)रोजगार मेले का आयोजन 28 जून को

  • 23-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 23 जून (आरएनएस)। जिला रोजगार अधिकारी भोपाल ने बताया कि युवा संगम (मेगा जॉब फेयर) रोजगार मेला का आयोजन शनिवार, 28 जून 2025 को प्रात:10 बजे से विद्यापीठ ग्रुफ आफ इंस्टिट्यूटशंस एसओएम बालग्राम खजूरीकलां रोड, भोपाल में किया जा रहा है जिसमें 13 मल्टिनेशनल कंपनियां एवं 03 स्वरोजगार से संबंधित संस्थाएं शामिल होगी।उन्होंने मध्यप्रदेश के सभी रोजगार के इच्छुक आवेदक, आवेदिकाओं से अपील की है कि वे अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार के लिए 28 जून को प्रात: 10 बजे उपस्थित होकर विद्यापीठ ग्रुफ आफ इंस्टिट्यूटशंस एसओएम बालग्राम खजूरीकलां रोड पर रोजगार मेला का सुनहरा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय, कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें।जिला रोजगार मेले में अवयान ग्लोबल मैनेजमेंट प्रायवेट लिमिटेड, प्रेमा साफ्टवेयर प्रायवेट लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रायवेट लिमिटेड, एलआईसी ऑफ इंडिया, शिल्पकॉन डिजाइन सॉलूशन प्रायवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, शिखा ऑडोर प्रायवेट लिमिटेड, डागा मोट्रस प्रायवेट लिमिटेड, उपथूरूस्ट प्रायवेट लिमिटेड, एनआईआईटी भोपाल, एचडीबी फाइनेंस सर्विसेस भोपाल, शिव शक्ति प्रायवेट लिमिटेड, आमधाने प्रायवेट लिमिटेड, भोपाल, समारिधि प्रायवेट लिमिटेड, महेन्द्र होम फाइनेंस प्रायवेट लिमिटेड एवं विनफाइना केपीटल प्रायवेट लिमिटेड की मल्टीनेशनल कंपनिया सम्मिलित होंगी।भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें। रोजगार मेले की अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर - 9993596431/ 9993035488,7049823369, 0755-2990750-49 एवं वेबसाइट 222.1द्बस्रद्ध4ड्डश्चद्गद्गह्लद्धड्ढद्धशश्चड्डद्य.ड्डष्.द्बठ्ठ प्राप्त कर सकते हो।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment