(भोपाल)लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: इस दिन खाते में आएगी 1250 की राशि सीएम मोहन ने किया ऐलान
- 02-May-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 2 मई (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना से जुडी बहनों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 5 मई को नहीं बल्कि अब 4 मई को ही राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसकी जानकारी खुद सीएम मोहन ने आगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दी है। चुनावी सभा के दौरान सीएम मोहन ने कहा कि 5 मई को रविवार पड़ जाने के कारण एक दिन पहले शनिवार को ही 1250 रुपए की धनराशि को लाडली बहनों के खाते में डाल दी जाएगी। सीएम ने कहा कि बहनों चिंता मत करो 5 तारीख को रविवार है, तो एक दिन पहले ही 4 मई को लाड़ली बहना योजना का पैसा 1250 रुपए आपके खाते में आएंगे। आगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि को लेकर कांग्रेसी हाय रे भाजपा, हाय रे भाजपा कर रहे हैं, यह पैसे कहां से ला रहे हैं। लेकिन भाजपा तुमसे तो नहीं मांग रही है,तुम्हारा इतना छोटा मन है कि तुम कभी दे भी नहीं सकते हो।
Related Articles
Comments
- No Comments...