(भोपाल)लोकतंत्र का हरण करने वालों को सबक सिखाने का दिन-कमलनाथ

  • 09-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 9 अक्टूबर (आरएनएस)। सोमवार को प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग के तारीखों के एलान के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की सम्मानित जनता पिछले कई वर्ष से जिस तारीख का इंतजार कर रही थी आज उसकी विधिवत घोषणा हो गई। 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान है। यह दिन लोकतंत्र का हरण करने वालों को सबक सिखाने और सत्य के शासन के पुनस्र्थापना करने का दिन होगा। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्तााअें और मध्य प्रदेश की जनता से निवेदन किया कि मध्य प्रदेश के विकास और मध्य प्रदेश के भविष्य को निगाह में रखकर चुनाव की तेयारी करें और सही समय पर सही जगह उंगली रखकर नए मध्य प्रदेश के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें। तीन दिसंबर को मध्य प्रदेश में जनता की सरकार की विजय पर मोहर लग जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment