(भोपाल)लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने भोपाल के मध्य विधानसभा में आयुष्मान लाभ विस्तार अभियान के तहत फॉर्म भरवाएं
- 02-May-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रधानमंत्री जी हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं : डॉ. महेन्द्र सिंहभोपाल, 02 मई (आरएनएस)। लोकसभा चुनाव के मध्यप्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने भोपाल जिले के मध्य विधानसभा वार्ड 19 के बूथ क्रमांक-16 के मंडल चौक में किन्नरों के निवास पहुंचकर आयुष्मान लाभ विस्तार अभियान के तहत 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज का फॉर्म भरवाए। डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश भर के 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को 5 लाख रूपए के नि:शुल्क इलाज की गारंटी दी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेद्र सिंह मध्य विधानसभा के वार्ड 19 के बूथ क्रमांक-16 के मंडल चौक पहुंचे और किन्नरों के गुरू सुरैया का आयुष्मान लाभ विस्तार अभियान योजना के तहत फार्म भरवाया। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, लोकसभा प्रभारी एड. श्री एम. राय, वरिष्ठ नेता श्री रामदयाल प्रजापति, पार्षद श्रीमती पूजा शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री आशीष ठाकुर सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...