(भोपाल)वंदे भारत में सीट नहीं बदली तो विधायक समर्थकों की गुंडागर्दी
- 20-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 20 जून (आरएनएस)।दिल्ली से भोपाल आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक्जीक्यूटिव कोच में सवार एक यात्री के साथ झांसी रेलवे स्टेशन पर 7-8 लोगों ने मारपीट की। मारपीट का आरोप यूपी के झांसी के बबीना से भाजपा विधायक राजीव सिंह के समर्थकों पर लगा है।जानकारी के अनुसार विधायक राजीव सिंह दिल्ली से वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच श्व-2 में सवार हुए थे। उनकी पत्नी कमली सिंह और बेटा श्रेयांस भी साथ था। विधायक का सीट नंबर 8 था जबकि उनकी पत्नी का सीट नंबर 50 और बेटे का सीट नंबर 51 था। इधर 49 नंबर सीट राज प्रकाश की थी। विधायक ने उनसे 8 नंबर सीट पर चले जाने को कहा पर उन्होंने सीट बदलने से मना कर दिया। इसके बाद ट्रेन के झांसी स्टेशन पर पहुंचते ही राज प्रकाश पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।ट्रेन के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पीडि़त यात्री राज प्रकाश ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही।वहीं, बीजेपी विधायक राजीव सिंह ने वीडियो जारी कर बताया- कोच में सीट नंबर 49 और 52 पर बैठे दोनों यात्री आपत्तिजनक स्थिति में पैर फैलाए थे। वे भोजन कर रहे थे। मैंने उनसे ठीक से बैठने को कहा, ताकि मेरी पत्नी और अन्य यात्रियों को आने-जाने में असुविधा न हो, तो वे मुझसे बहस करने लगे। उन्होंने अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। उनका व्यवहार असहज करने वाला था।मामला शांत करने के लिए मैं कोच की गैलरी में आ गया। इससे उन्हें लगा कि मैं फोन लगाकर उनकी शिकायत कर रहा हूं। वे दोनों बाहर आकर मुझसे बहस करने लगे। इससे न केवल मेरी यात्रा बाधित हुई, बल्कि मुझे और मेरे परिवार को मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ा।राजीव सिंह ने झांसी जीआरपी थाने में दो यात्रियों के खिलाफ एनसीआर भी दर्ज कराई है।कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने घटना के पीडि़त का वीडियो शेयर कर लिखा- वंदे भारत ट्रेन में बुजुर्ग यात्री ने 49 नंबर सीट एक्सचेंज करने से इनकार किया। बबीना के बीजेपी विधायक राजीव सिंह के समर्थकों ने झांसी स्टेशन पर पीटा। नाक से खून निकल आया... ये है सुशासन की असलियत? उत्तर प्रदेश में कानून नहीं, गुंडा राज चल रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...