(भोपाल)वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में अंतर्राज्यीय सहयोग महत्वपूर्ण-उप मुख्यमंत्री शुक्ल

  • 07-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 7 अगस्त (आरएनएस)।उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि वन्यजीव संरक्षण में अन्तर्राज्यीय सहयोग महत्वपूर्ण है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बुधवार को मंत्रालय में रीवा जिले के गोविंदगढ़ स्थित बाघ प्रजनन केन्द्र एवं कर्नाटक राज्य के मंगलुरु स्थित पीलीकुला बायोलॉजिकल पार्क के मध्य वन्यप्राणियों के प्रस्तावित आदान-प्रदान कार्ययोजना की समीक्षा की। अपर मुख्य सचिव, वन अशोक बर्णवाल और प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) शुभरंजन सेन उपस्थित रहे।उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बाघ प्रजनन केन्द्र, गोविंदगढ़ में बाघ संरक्षण और संवर्धन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट के रूप में अपनी पहचान को और सशक्त बना रहा है। वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में अंतर्राज्यीय सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने केन्द्रीय चिडिय़ाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा विचाराधीन वन्यप्राणी आदान-प्रदान प्रस्ताव को शीघ्र अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गोविंदगढ़ के बाघ प्रजनन केन्द्र को वन्यजीव पर्यटन, जैव विविधता संरक्षण और अनुसंधान के एक आदर्श मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक अधोसंरचना, विशेषज्ञ संसाधनों और तकनीकी मार्गदर्शन की रूपरेखा पर कार्य प्रारंभ किया जायेगा। बाघ संरक्षण की दिशा में गोविंदगढ़ बाघ प्रजनन केन्द्र एक महत्त्वपूर्ण पहल के रूप में विकसित हो रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment