(भोपाल)वरुण कपूर बने नए डीजी जेल
- 01-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 अगस्त (आरएनएस)।वरुण कपूर नए डीजी जेल बन गए हैं। इसका आदेश गुरुवार दोपहर गृह विभाग ने जारी किया है। कपूर इससे पहले विशेष पुलिस महानिदेशक आर.ए.पी.टी.सी इंदौर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।वहीं मों शाहिद अबसार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (चयन एवं भर्ती) पुलिस मुख्यालय का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा मों यूसुफ कुरैशी को सायबर सेल उप पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भेजा गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...