(भोपाल)वाल्मीकि जयंती पर विधायक भगवानदास सबनानी ने किया प्रसाद वितरण

  • 07-Oct-25 12:00 AM

भोपाल 7 अक्टूबर (आरएनएस)। आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जयंती पर दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में अनेकों आयोजन हुए। भाजपा प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने वार्ड 25 स्थित हनुमान मंदिर में आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं आरती की, और आरती के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया।दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 25 के बूथ 88 रोटरी क्लब पर महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया आयोजन में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण आरती की एवं उपस्थित भक्त जनों को प्रसाद का वितरण किया।इस अवसर पर विधायक सबनानी ने कहा कि आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती आज देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। महर्षि वाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण जी आज हर हिंदू परिवार के घर में है, महर्षि वाल्मीकि का संदेश घर-घर में है, जो हमारी अखंडता का प्रतीक है रामायण जी जैसे महाकाव्य की रचना कर वाल्मीकि जी ने संपूर्ण भारत को एक सूत्र में पिरो दिया, देश की एकता अखंडता और समरसता का जो संदेश वाल्मीकि जी ने दिया है वही हमारे देश की संपूर्ण विश्व में पहचान है, मैं उन्हें नमन करता हूं, और इस अवसर पर कहना चाहूंगा कि आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी ने समरसता का जो संदेश हमें दिया है हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना है, मैं उनके श्री चरणों में प्रणाम करता हूं, जो उन्होंने भगवान श्री रामचंद्र जी को प्रत्येक सनातनी के हृदय में विराजित कर दिया।इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य पार्षद जगदीश यादव जोन अध्यक्ष व पार्षद आरती राजू अनेजा ,टैंगोर मंडल अध्यक्ष पारस नरवरिया, अनुसूचित जाति मोर्चा टैंगोर मंडल अध्यक्ष हंसराज दावरे, बूथ अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, रवि दावरे, सोनू दावरे, राजू दावरे, कृष्णा दावरे, धर्मेन्द्र शाह, प्रमोद जायसवाल, विकास शर्मा, विनोद प्रजापति, अनिल भावस्कर, दिनेश दुबे, कृष्णा कुमार सिंह, राजकुमार रजक, राहुल गौंड, विनायक महाले, सोहन नाहर, महावीर प्रसाद, कुणाल दावरे, अमन दावरे, सरिता दावरे, रेखा दावरे, कामिनी दावरे, पायल दावरे, शशि कला चंदेल, गिरजा शर्मा, रेणु पंडा, रामकली पटेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment