(भोपाल)विजयपुर उप चुनाव पूर्व की गयी जमावट, सीताराम आदिवासी सहारिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नियुक्त
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 3 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने विजयपुर विधानसभा उप चुनाव की जमावट में लग गयी है। विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्?याशी रामनिवास रावत के रास्?ते में सबसे बड़ी बाधा विजयपुर से पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी ही बन रहे थे। उन्?होंने चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा भी कर दी थी। भले ही पिछला चुनाव रावत ने जीता हो, मगर उनके रास्?ते में सीताराम बाधा बन सकते थे। इन्?हीं परिस्थितियों को देखकर बीजेपी ने सीताराम आदिवासी को सहारिया विकास प्राधिकरण के उपाध्?यक्ष पद पर नियुक्?त करवा दिया है।राज्य शासन ने सीताराम आदिवासी, पूर्व विधायक विजयपुर, निवासी ग्राम करकधा, तहसील कराहल जिला श्योपुर को मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय सहरिया विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। इसके आदेश जारी कर दिये गये है।बता दें कि रावत को कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने के साथ ही मंत्री बना दिया गया। अब रावत को बीजेपी की टिकट पर विधानसभा उप चुनाव लडऩा है। विजयपुर से सीताराम आदिवासी पहले से ही ताल ठोक रहे थे। उनके कांग्रेस से टिकट दिये जाने की भी संभावना व्यक्त की जा रही थी। इसलिए उन्हें उपकृत किया गया है।राज्?य सरकार ने सीताराम आदिवासी को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है। यह दर्जा मिलते ही सीताराम ने ऐलान कर दिया कि वे विजयपुर से चुनाव लडऩे के बिल्कुल इच्छुक नहीं है। बता दें कि मंगलवार सुबह विजयपुर के पूर्व भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने के लिए मुख्यमंत्री निवास पहुंच थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...