(भोपाल)विजयपुर में जाति विशेष के बीएलओ नियुक्त किये जाने की चुनाव आयोग से कांग्रेस ने की शिकायत
- 18-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 18 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से विधानसभा उप चुनाव विजयपुर जिला श्योपुर में जाति विशेष के बीएलओ नियुक्त किए जाने की शिकायत करते हुये कार्यवाही करने की मांग की है।प्रदेष कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक शिकायती पत्र लिखते हुये बताया है कि प्रदेश में दो स्थानों पर विधानसभा उप चुनाव की घोषणा माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है तथा आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो चुकी है। विजयपुर विधानसभा उप चुनाव क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री रामनिवास रावत को प्रत्याशी घोषित किया गया है एवं चुनाव के पूर्व प्रशासनिक स्तर पर रावत के पक्ष में उनके रिश्तेदारों को चुनाव ड्यूटी में तैनात करने का कार्य किया जा रहा है, जिसका उदाहरण यह है कि जानकारी अनुसार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 46 बीएलओ को रामनिवास रावत की मंशा अनुसार पदस्थ किया गया है तथा प्रशासन द्वारा आचार संहिता लगने से पूर्व की पुरानी तारीखों मे शासकीय आदेश जारी किए जा रहे है, जिसमें 9 बीएलओ की सूची प्राप्त हुई है, जिसमें व्यक्ति विशेष रावत एवं मीना जाति के व्यक्तियों को ही पदस्थ किया जा रहा है। यहां तक मंत्रीजी के सगे रिश्तेदार को भी बीएलओ बना दिया गया है तथा 9 बीएलओ परिवर्तित किए जाने की सूची जारी की गई है।धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजी षिकायत में कहा है कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव का मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के संबंध में विशेष कदम उठाए जावे तथा जो 46 बीएलओ शासन के मंत्री रामनिवास रावत के प्रत्याशी होने की दशा में परिवर्तित किए गए है उस परिवर्तन को निरस्त किया जावे जो कि न्यायोचित होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...