(भोपाल)विद्यार्थियों में आत्मरक्षा, अनुशासन और देश भक्ति की भावना विकसित करने के लिए मिलिट्री ट्रेनिंग आवश्यक-संजय जाधव
- 15-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
-विमुक्त घुम्मकड़ जाति विकास अभिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय जाधव ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्रभोपाल 15 जून (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विमुक्त घुमक्कड़ जाति विकास अभियान के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय जाधव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग की है कि मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय शालाओं में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आत्मरक्षा, देशभक्ति एवं अनुशासन आधारित मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाने का आग्रह किया है। विमुक्त घुमक्कड़ जाति विकास अभियान के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय जाधव ने कहा कि इस प्रशिक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल आत्मनिर्भर एवं आत्मरक्षक बनाना है, बल्कि उनमें देश के प्रति समर्पण, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रगाढ़ करना भी है। श्री जाधव का मानना है कि आज के बदलते सामाजिक परिप्रेक्ष्य में युवाओं को केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक जीवन-प्रबंधन, आपदा-निवारण और राष्ट्रसेवा के संस्कार भी देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मिलिट्री स्टाइल ट्रेनिंग से विद्यार्थी न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनेंगे, बल्कि मानसिक दृढ़ता, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और समय प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण गुणों का भी विकास होगा। यह कार्यक्रम खासतौर पर ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों के छात्रों को सुरक्षा एवं आत्मविश्वास की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।श्री जाधव ने कहा कि यह मांग प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल बन सकती है और यदि इसे लागू किया जाता है, तो मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा जो स्कूल स्तर पर इस प्रकार की सुव्यवस्थित और व्यापक मिलिट्री ट्रेनिंग अपने विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...