(भोपाल)विद्यालय में नवीन कक्षों के निर्माण के लिए विधायक भगवानदास सबनानी ने किया भूमि पूजन

  • 27-Sep-25 12:00 AM

भोपाल,27 सितंबर (आरएनएस)।भाजपा के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक भगवानदास सबनानी ने शनिवार को वार्ड 26 सूरज नगर में स्थित शासकीय वल्लभभाई पटेल हाई सेकेंडरी स्कूल में 37.25 लाख की राशि से प्रथम तल पर बनने वाले कक्षों के निर्माण लिए भूमि पूजन किया।भूमि पूजन के अवसर पर विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर विद्यालय में कक्षों के निर्माण के लिए भूमि पूजन करना अति शुभ अवसर है, वार्ड 26 क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा वार्ड है यहां की पार्षद बहन राजमणि उइके निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहती हैं, तो निरंतर क्षेत्र के विकास को लेकर मुझसे चर्चा करती हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल विद्यालय में नवीन कक्षों के निर्माण के लिए हम आज भूमि पूजन कर रहे हैं इससे क्षेत्र के बच्चों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी, हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी शिक्षा को को लेकर अतिगंभीर हैं और निरंतर शासकीय स्कूल और कॉलेज में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है सांदीपनि विद्यालयों के माध्यम से शिक्षा को सुगमता और सरलता से विद्यार्थियों के लिए रुचिकर बनाया जा रहा है, माननीय मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करते हैं और छात्रों से संवाद कर उनकी रुचि और आवश्यकता के लिए जरूरी संसाधनों का विस्तार करते है। हमारी विधानसभा क्षेत्र में भी सभी शासकीय स्कूलों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उनका विस्तार किया जा रहा है आज हम अतिरिक्त नवीन कक्षों के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं, जिसका कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा और गुणवत्ता के साथ किया जाएगा। मैं इस अवसर पर क्षेत्र की पार्षद बहन राजमणि उइके बधाई देता हूं।इस अवसर पर माता शबरी मंडल अध्यक्ष हेमंत बडग़ैया, पार्षद राजमणि उइके, प्राचार्य वंदना उपाध्याय, लीलेंद्र मारण, वार्ड संयोजक रूप सिंह मारण, पंकज त्रिपाठी, मुन्ना पुरी, रंजीत पटेल, सुधा सिंह, माया यादव, अर्जुन यादव, वीरेंद्र साहू, सुधीर पाठक, कमलेश बडग़ैंया, आशीष सिंगौर, संतोष गुप्ता, प्रदीप द्विवेदी सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी विद्यालय का स्टाफ और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment