(भोपाल)विद्यालय शिक्षा का मंदिर होने के साथ ही, राष्ट्र निर्माताओं का सृजन भी करता है- सबनानी

  • 19-Jul-25 12:00 AM

भोपाल,19 जुलाई (आरएनएस)। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अपने विकास कार्यों के कारण शहर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाता जा रहा है। यह पर लगातार विभिन्न योजनाओं के द्वारा लोगों की सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है और उनकी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही, कई बड़ी योजनाओं के द्वारा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने की तैयारी की जा रही है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा वार्ड 33 के भीम नगर क्षेत्र में शासकीय विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं मरम्मत कार्यो के लिए भूमि पूजन किया गया।भूमि पूजन के अवसर पर महापौर मालती राय एवं महापौर परिषद के सदस्य और वार्ड 33 के पार्षद आरके सिंह बघेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर शाला के अतिरिक्त कक्ष एवं मरम्मत कार्यों के लिए भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि हमारा मध्य प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश माना जाता है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी भी विद्यालय और विद्यार्थियों की सुविधाओं का विस्तार हो और उन्हें शिक्षा और संस्कार दोनों ही मिले इसका विशेष ध्यान रखते हैं। अभी कुछ समय पहले ही मेधावी विद्यार्थियों को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया। हमारे विधानसभा क्षेत्र में भी अनेकों मेधावी विद्यार्थी हैं, और उन सभी मेधावी विद्यार्थियों का सृजन शिक्षा का मंदिर ही करता है, और आगे चलकर यही छोटे बालक और बालिकाएं राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका के लिए पहचाने जाते हैं। विद्यालयों की सुविधाओं का विस्तार हो और उन्हें नई तकनीक से जोड़ा जाए यही हमारा प्रयास है और इस प्रयास में हम कभी भी किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे। मैं इस अवसर पर शहर की प्रथम नागरिक महापौर मालती राय जी और हमारे क्षेत्र के पार्षद एवं महापौर परिषद के सदस्य भाई आरके सिंह बघेल जी को बधाई देता हूं कि वह सदैव ही इन कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं।इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग अधिकारी आर के यादव, माध्यमिक शाला की प्रधानाचार्य डॉ रश्मि सक्सेना, मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल, वार्ड पालक राजेन्द्र मिश्रा, वार्ड संयोजक शिव चरण साहू, वरिष्ठ नेता नरेश मिश्रा, किशन गुप्ता, सनत कुशवाहा, राम चौरसिया, कमलेश चौरसिया, सूर्यमणि मिश्रा, संगीता सिंह चौहान, कौशल्या लोधी, तारा शुक्ला, आशा साहू, गंगा साहनी, अनुपा साहनी, सीता पाल, नीलू लोधी, रामप्यारी विश्वकर्मा, कौशल्या देवी, सावित्री देवी सहित क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment