(भोपाल)विधानसभा मानसून सत्र-कांग्रेस ने आदिवासियों की जमीनें छीनीं जाने का मुद्दा उठाया
- 04-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 4 अगस्त (आरएनएस)।विधानसभा के मानसून सत्र के छठवें दिन सोमवार को कांग्रेस ने आदिवासियों की जमीनें छीनीं जाने का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में साढ़े तीन लाख वन अधिकार पट्टे निरस्त कर दिए गए। ये आदिवासी समाज के साथ खुला अन्याय है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस नीति पर पुनर्विचार करते हुए स्पष्ट बदलाव करने की आवश्यकता है।कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही आदिवासियों को सबसे ज्यादा 26,500 वन अधिकार पट्?टे बांटे गए। बारिश में किसी भी आदिवासी को नहीं हटाया जाएगा।सदन में जन जातीय कार्य मंत्री विजय शाह भी मौजूद रहे। उन्होंने ध्यान आकर्षण प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कहा कि सैटेलाइट इमेज के जरिए दिसंबर 2005 की स्थिति की जानकारी लेकर वन अधिकारी पट्टों के मामले में निर्णय किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...