(भोपाल)विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया
- 01-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 अगस्त (आरएनएस)। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन विपक्ष के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया। जिसके चलते कार्यवाही एक बार 10 मिनट और दूसरी बार आधे घंटे के लिए स्थगित करने पड़ी। दोपहर करीब डेढ़ बजे स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यवाही 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी।शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर मंत्री विजय शाह भी पहुंचे। वे अपने विभाग से संबंधित सवाल का जवाब देने आए थे लेकिन कांग्रेस विधायकों ने उनकी उपस्थिति पर आपत्ति जताई और विजय शाह इस्तीफा दोÓ के नारे लगाने लगे। इतना ही नहीं, विधानसभा अध्यक्ष से मंत्री विजय शाह को सदन से बाहर करने की मांग की।कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बीच भी मंत्री विजय शाह शांत बने रहे। वे सदन में धीमे धीमे मुस्कुराते रहे। इधर कांग्रेस विधायक आसंदी के पास पहुंच गए। विजय शाह के इस्तीफे और उन्हें सदन से बाहर करने की मांग करते हुए धरना देकर बैठ गए। भारी हंगामा होने लगा तो कार्यवाही को प्रश्नकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।इस दौरान बाहर आए कांग्रेस विधायकों ने परिसर में भी नारेबाजी जारी रखी। सदन की कार्यवाही भी बाद में दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।दोपहर 1 बजे जब विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने फिर विजय शाह के इस्तीफे का मामला उठाया। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो पार्टी पाकिस्तान की भाषा बोलती है, जो पार्टी चीन की भाषा बोलती है, सेना के शौर्य पर सवाल उठाती है, वह कैसे बात कर सकती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...