(भोपाल)विधायक और महापौर ने किया मंगल भवन का लोकार्पण
- 22-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 22 सितंबर (आरएनएस)।दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र वार्ड 29 नेहरू नगर में स्थित मां सिद्धेश्वरी मंदिर में नवनिर्मित मंगल भवन का लोकार्पण क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी एवं महापौर मालती राय द्वारा किया गया।सोमवार को मां सिद्धेश्वरी मंदिर में मंगल भवन का लोकार्पण हुआ, इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री व क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर छोटे और बड़े निर्माण कार्य को विकास से जोड़कर उनका योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना, और जनता की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना, यह हम सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है और हम सब मिलकर योजनाबद्ध तरीके से इन कार्यों को कर रहे हैं, क्षेत्र का विकास हो नागरिक सुविधाओं का विस्तार हो, यही हमारा उद्देश्य है। नवनिर्मित मंगल भवन के लोकार्पण से क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा उन्हें अपने कार्यक्रमों को करने के लिए एक स्थान की सुविधा रहेगी।महापौर मालती राय ने कहा कि नागरिकों की सुविधाओं के विस्तार के लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं, इसी कड़ी में आज मंगल भवन का लोकार्पण किया गया, जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा और वह अपने मांगलिक कार्य यहां कर सकेंगे।इस अवसर पर माता शबरी मंडल अध्यक्ष हेमंत बडग़ैया, वरिष्ठ नेता मुकेश राय, आशुतोष तिवारी, पंकज त्रिपाठी, राजेंद्र राठौड़, सत्येंद्र नेगी, मुन्ना पुरी, अजय पांडे, वीरेंद्र साहू, पुष्पराज सिंह बघेल, रनजीत गौर,सुषमा मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव, हरि सिंह मालवीय, आशीष सिंह गौर, संजीव वर्मा, राजेंद्र सिंह, विक्रम सोनी, संतोष कुमार गुप्ता, निरंजन अग्रवाल, बलवंत बैरागी, राम कुमार गुप्ता, रुपेश शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...