(भोपाल)विधायक बनने के बाद कमलेश्वर डोडियार पैरों में स्लीपर पहने बाईक से पहुंचे विधानसभा, 350 किलोमीटर का तय किया सफर

  • 07-Dec-23 12:00 AM

भोपाल 7 दिसंबर (आरएनएस)। मजदूर माता-पिता के बेटे कमलेश्वर डोडियार विधायक बनने के बाद बाइक से पैरों में स्लीपर पहने 350 किलोमीटर का सफर तय करके राजधानी भोपाल के विधानसभा भवन पहुंचे हैं। जबकि विधायक बनने के बाद नेता 5-6 चमचमाती गाडिय़ों के काफिले के साथ पहुंचते हैं लेकिन यहां एक विधायक हवाई चप्पल पहनकर विधानसभा भवन पहुंचे हैं यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि असलियत है।मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी से उम्मीदवार रहे कमलेश्वर डोडियार ने मौजूदा विधायक और कांग्रेस के उम्मीदवार विजय गहलोत को 4618 मतों से हराकर विजयी हुए हैं। अपने गांव में एक झोपड़ी में रहने वाले कमलेश्वर डोडियार ने 2023 के विधानसभा में जीत दर्ज की है इसके बाद वह आज बुधवार को राजधानी भोपाल की विधानसभा भवन पहुंचे हैं, जिसको देखकर विधानसभा में तैनाश सुरक्षाकर्मी दंग रह गए।क्चद्धशश्चड्डद्य हृद्ग2ह्य: विधायक बनने के बाद कमलेश्वर डोडियार पैरों में स्लीपर पहने बाईक से पहुंचे विधानसभा, 350 किलोमीटर का तय किया सफरसभी के मन में एक ही प्रश्न उठ रहा था की विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद कोई भी विधायक चमचमाती फोर व्हीलर वह भी तीन-चार की संख्या में विधानसभा पहुंचते हैं लेकिन यहां बाइक पर विधायक लिखकर 350 किलोमीटर का सफर तय करके कोई विधायक विधानसभा पहुंचा है। हालांकि यह कोई कहानी फिल्मी कहानी से काम नहीं है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment