(भोपाल)विधायक भगवानदास सबनानी ने किया वार्ड 26 में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,27 सितंबर (आरएनएस)।दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 26 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्र के विधायक भगवानदास सबनानी ने पार्षद राजमणि उइके के साथ सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया।वार्ड 26 के गोरा गांव में 10 लाख की राशि से सीसी रोड निर्माण का कार्य होना है। इस अवसर पर विधायक सबनानी ने कहा कि वार्ड 26 क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा वार्ड है यहां अनेकों नई कालोनियों का विस्तार हो रहा है। क्षेत्र के विकास के लिए हम अतिरिक्त धनराशि का भी प्रबंध करेंगे और आने वाले समय में क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए अनेकों योजना और विधायक नीधि से सुविधाओं का विस्तार करेंगे। आज हम सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन कर रहे है इससे क्षेत्र के निवासियों को आने-जाने के लिए बेहतर मार्ग की सुविधा मिलेगी, नागरिक सुविधाओं का विस्तार हो इसी लक्ष्य को लेकर हम अपनी योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं।दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कई बड़ी योजनाओं के पर भी कार्य किया जा रहा है जिसका निकट भविष्य में सम्पूर्ण क्षेत्र को लाभ मिलेगा।इस अवसर पर माता शबरी मंडल अध्यक्ष हेमंत बडग़ैया, वरिष्ठ भाजपा नेता लीलेंद्र मारण, वार्ड संयोजक रूप सिंह मारण, पंकज त्रिपाठी, मुन्ना पुरी, रंजीत पटेल, सुधा सिंह, माया यादव, अर्जुन यादव, वीरेंद्र साहू, सुधीर पाठक, कमलेश बडग़ैंया, आशीष सिंगौर, संतोष गुप्ता, प्रदीप द्विवेदी सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी विद्यालय का स्टाफ और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...