(भोपाल)विधायक भगवानदास सबनानी ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन
- 04-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 4 सितंबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के विधायक भगवानदास सबनानी ने महापौर परिषद सदस्य आरके सिंह बघेल के साथ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 33 के फायर ब्रिगेड कॉलोनी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य के लिए गुरुवार को भूमिपूजन किया।भूमिपूजन के अवसर पर विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास करना ही मेरा लक्ष्य है, और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुझे आप सबका सहयोग निरंतर चाहिए। हमारे विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों को किया जा रहा है, डॉ. मोहन यादव जी की सरकार में मध्य प्रदेश निरंतर नई-नई उपलब्धियों को अपने नाम कर रहा है, प्रदेश में लगातार विकास की गंगा बह रही है। हमारे मुख्यमंत्री जी द्वारा विकास कार्यों के लिए राशि की कोई कमी नहीं रहती। हमारी दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भी कई बड़ी योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है, बारिश के बाद उन कार्यों को भी शुरू किया जाएगा, मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं हमारी दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र भी प्रदेश की अग्रणीय विधानसभाओं में विकास के लिए पहचानी जाएगी।क्षेत्रीय पार्षद आरके सिंह बघेल ने कहा कि हमारे वार्ड में निरंतर विकास कार्य किया जा रहा है, और आगे भी विकास कार्यों की गति को बनाते हुए हम बड़े विकास कार्यों को भी विधायक जी के मार्गदर्शन और सहयोग से पूरा करेंगे।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल, वार्ड पालक राजेन्द्र मिश्रा,वार्ड संयोजक शिवचरण साहू, वरिष्ठ नेता नरेश मिश्रा, सनत कुशवाहा, नीरज रैकवार, सूर्य प्रकाश गिरी, गौरव जैन सहित पुलिस कॉलोनी एवं फायर ब्रिगेड कॉलोनी के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...