(भोपाल)विधायक रामेश्वर शर्मा ने पंचवटी मार्ग का लोकार्पण किया, नागरिकों ने जोरदार अभिनंदन कर आभार जताया

  • 02-Oct-23 12:00 AM

5 महीनों में बनकर तैयार हुआ पंचवटी मार्ग, लोकार्पण के लिए पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा का नागरिकों ने जोरदार अभिनंदन कियानागरिक प्रगति का एक ऐसा मार्ग प्रशस्त करूंगा जिससे हर कोई लाभान्वित होगा। - विधायक रामेश्वर शर्माभोपाल 2 अक्टूबर (आरएनएस)। रविवार का दिन हुजूर विधानसभा की पंचवटी कॉलोनी के रहवासियों ने उत्सव की तरह मनाया। क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा ने हजारों लोगों की उपस्थिति में पंचवटी कॉलोनी की बहुप्रतीक्षित सड़क का लोकार्पण किया। इस सड़क बनने की खुशी में स्थानीय नागरिकों ने लोकार्पण कार्यक्रम को उत्सव का रूप दिया। जहां स्थानीय नागरिकों ने विधायक रामेश्वर शर्मा का भव्य अभिनंदन किया। इस दौरान नागरिकजनों का उत्साह इस कदर था कि बैंड-बाजे, अतिशवाजी और पुष्पवर्षा करते हुए पूरी सड़क पर घंटों विधायक रामेश्वर शर्मा का स्वागत किया गया। विधायक शर्मा के स्वागत समारोह में जय श्रीराम के नारों की गूंज भी लगातार बनी रही। लगभग 3 करोड़ की राशि से निर्मित यह सड़क "पंचवटी कॉलोनी से आदित्य एवेन्यू तक बनाई गई है। गौरतलब है कि स्थानीय नागरिक लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की माँग कर रहे थे, जिसे पूरा करते हुए पांच महीनों पहले विधायक रामेश्वर शर्मा के कर कमलों द्वारा ही इस सड़क का भूमिपूजन किया गया था। लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि - आज नागरिकों ने जो भव्य अभिनंदन किया, यह स्नेह पाकर अभिभूत हूँ। नागरिकों का यह स्नेह ही मेरी असली पूंजी है। मैंने विधायक रहते हुए सदैव यही प्रयास किया है कि हुजूर के हर नागरिक की सुविधा के लिये कार्य कर सकूं। इसी संकल्प के साथ मैं हुजूर वासियों की सेवा में तत्पर हूँ। आज आप सभी का स्नेह पाकर लग रहा है कि मैं अपने संकल्प को सिद्ध करने में सफल हो, सका हूँ। लेकिन इस स्नेह का अकेले में हकदार नहीं हूँ। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी व भारतीय जनता पार्टी का संगठन जिनकी सतत प्रेरणा से मैं जनसेवा के कार्य कर पा रहा हूँ, वह सब इस स्नेह के बराबर हकदार हैं। मोदी जी और शिवराज जी के नेतृत्व में जनसेवा और विकास ही राजनीति के केन्द्र हैं। श्री शर्मा ने आगे कहा कि मैं इस क्षेत्र का विधायक बाद में हूँ, पहले तो आपका बेटा और भाई हूँ। इस संबंध को निभाने में अपनी जान लगा दूँगा। क्षेत्र के विकास और तरक्की में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ूंगा और नागरिक प्रगति का एक ऐसा मार्ग प्रशस्त करूंगा जिससे हर कोई लाभान्वित होगा।दूधिया रोशनी से रोशन होगा पंचवटी सड़क निर्माण के साथ-साथ पंचवटी के पूरे मार्ग पर खम्बों सहित नयी स्ट्रीट लाइटें लगायी गई है। जिससे पंचवटी दूधिया रोशनी से रोशन होगा। सड़क के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा ने इन स्ट्रीट लाइट्स कार्य का भी लोकार्पण किया। ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह के नाम से पहचाना जाएगा नवनिर्मित पंचवटी मार्गपंचवटी का यह मार्ग अब शौर्य और वीरता की कहानी भी कहेगा। विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मार्ग का नाम वीरता पदक एवं शौर्य चक्र से सम्मानित ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह के नाम रखे जाने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि भारत के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत के साथ हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह भोपाल के ही निवासी थे। जिनके साहस के किस्सों से पीढिय़ों को अवगत कराने के लिए विधायक शर्मा ने यह निर्णय लिया है। ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह के पूज्य पिता श्री के पी सिंह एवं उनकी पूज्य माता जी की मुख्य उपस्थिति में मार्ग के स्वागत द्वार का लोकार्पण किया गया ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment