(भोपाल)विधायक सबनानी ने किया तुलसी नगर में पेविंग ब्लॉग का भूमिपूजन

  • 20-Sep-25 12:00 AM

भोपाल,20 सितंबर (आरएनएस)।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक भगवानदास सबनानी ने शनिवार को वार्ड 31 तुलसी नगर में पेविंग ब्लॉक निर्माण कार्य के भूमिपूजन किया।इस अवसर पर विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं। हर निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय अवधि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, हमारे विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्यों के लिए अनेकों योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है और कई बड़ी योजनाओं का लाभ भी हमारे क्षेत्र को बहुत जल्दी मिलेगा। आपके क्षेत्र की पार्षद ब्रजुला सचान जी भी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है, मुझे कई योजनाओं पर उनकी बातचीत क्षेत्र के विकास में उनकी गंभीरता दर्शाती है, हम सबको ही मिलकर हमारे क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा बनाना है। क्षेत्र का विकास और प्रत्येक नागरिक की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हो यही मेरा लक्ष्य है।इस अवसर पर वार्ड पार्षद ब्रजुला सचान, जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा, मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल, आशा पारोचे, कविता अनुरागी, गुलाबकली द्विवेदी,अर्चना उपाध्याय, अर्चना वैद्य, वीणा सिंधु, तृप्ति भारद्वाज, विमला विश्वकर्मा, विशाल सपकाले, संदीप माथुर, जितेंद्र मालवीय, प्रमोद यादव, मोंटी जैन, जितेन्द्र मालवीय, दीपक पारोचे सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment