(भोपाल)विधायक सबनानी व महापौर की विशेष उपस्थिति में आयोजित हुआ हरियाली तीज महोत्सव

  • 03-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 3 अगस्त (आरएनएस)। विधायक भगवानदास सबनानी एवं महापौर मालती राय की विशेष उपस्थिति में बरखेड़ीकला में हरियाली तीज महोत्सव-2025 का आयोजन किया गया।विधायक भगवानदास सबनानी एवं महापौर मालती राय की उपस्थिति में रविवार को वार्ड क्र. 26 के अंतर्गत बरखेड़ीकला स्थित सागर रिसोर्ट में हरियाली तीज महोत्सव-2025 का आयोजन किया गया। आयोजन में विधायक सबनानी व महापौर राय का सम्मान आयोजन समिति द्वारा किया गया। विधायक सबनानी व महापौर राय ने इस अवसर पर उपस्थिजन को पावन श्रावण मास एवं हरियाली तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। वार्ड क्र. 26 की महिला मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जोन अध्यक्ष आरती अनेजा, पार्षद राजमणी उईके के अलावा सीमा सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment