(भोपाल)विपक्ष लोकतंत्र को शोरतंत्र बना रहाज्Ó-शिवराज सिंह चौहान
- 22-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 22 जुलाई (आरएनएस)।संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरु हो गया है। पहले ही दिन विपक्षी पार्टी कांग्रेस के हंगामे के बाद सत्र आधे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है? जब सरकार चर्चा के लिए तैयार है।शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है और लोकतंत्र चर्चा से जीवंत होता है। सरकार ऑपरेशन सिंदूर सहित हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है और लोकतंत्र को शोरतंत्र बना रहा है। आखिर विपक्ष चर्चा से क्यों भाग रहा है? जब सरकार चर्चा के लिए तैयार है। एक तरफ पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम से गौरवान्वित है, और सेना की जय-जयकार कर रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...