(भोपाल)विसर्जन के पश्चात समस्त विसर्जन कुंडों/घाटों की त्वरित गति से साफ-सफाई सुनिश्चित करें
- 07-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 7 सितंबर (आरएनएस)।महापौर मालती राय ने निर्देशित किया है कि भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के पश्चात सभी विसर्जन कुंडों/घाटों की त्वरित गति से साफ-सफाई सुनिश्चित करें। महापौर श्रीमती राय ने यह निर्देश विभिन्न विसर्जन कुडों/घाटों का निरीक्षण करते हुए दिए। महापौर राय ने स्वयं भी विसर्जन कुंडों से प्रतिमाओं के अवशेष व अन्य प्रकार के अपशिष्ट निकालने के कार्य में सहयोग भी किया और अन्य लोगों को भी श्रमदान करने हेतु प्रेरित किया। महापौर मालती राय रविवार को खटलापुरा, रानी कमलापति, प्रेमपुरा आदि विसर्जन कुंडों/घाटों का निरीक्षण किया और भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के पश्चात सभी विसर्जन कुंडों/घाटों की त्वरित गति से बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राय ने निर्देशित किया कि कुंडों/जलाशयों से प्रतिमाओं के अवशेष व अन्य प्रकार का कचरा आदि सुव्यवस्थित ढंग से पूरी तरह जलाशयों के बाहर निकाला जाए। निरीक्षण के दौरान महापौर राय ने स्वयं विसर्जन कुंडों से प्रतिमाओं के अवशेष व अन्य अपशिष्ट निकालने के कार्य में सहयोग किया और अन्य को भी इस हेतु प्रेरित किया। महापौर राय ने कहा कि शहर के सभी जलाशयों को साफ, स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त रखना हमारा उद्देश्य है और इसी उद्देश्य के तहत हम लगातार शहर की स्वच्छता के साथ-साथ जलाशयों की साफ-सफाई व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में संकल्पित होकर कार्य कर रहे है। निरीक्षण के दौरान जोन अध्यक्षद्वय बृजुला सचान व आरती अनेजा सहित निगम के अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...