(भोपाल)वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा की सफाई कर विधायक भगवानदास सबनानी ने दिया स्वच्छता का संदेश

  • 13-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 13 अगस्त (आरएनएस)। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवाहन पर पूरे देश में स्थापित महापुरुषों और अमर बलिदानियों की प्रतिमा की साफ-सफाई कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने का अभियान चलाया जा रहा। अभियान के अंतर्गत भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 32 में स्थित वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा की साफ-सफाई उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर भगवानदास सबनानी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज मैंने अपने साथियों के साथ भारत की महान वीरांगना झलकारी बाई जी की प्रतिमा की साफ-सफाई की, वीरांगना झलकारी बाई रानी लक्ष्मी बाई की समकालीन रही, वीरांगना झलकारी बाई ने अपनी वीरता से इतिहास में वह स्थान पाया है जो आज भी नारी शक्ति के लिए प्रेरणादायक हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं उन सभी वीर बलिदानियों और महापुरुषों को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं जिनके बलिदान के कारण हम आज स्वतंत्र है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी ने हम सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर उन सभी वीर बलिदानियों और महापुरुषों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएं।इस अवसर पर जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा, जोन अध्यक्ष व पार्षद आरती राजू अनेजा, मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल, प्रमोद पोरघंटावल, विकास गौतम, आशीष नेगी, वीणा सिंधु, अंकित जोशी, संदीप तोमर सहित ताप्ती और बेतवा अपार्टमेंट के रहवासी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment