(भोपाल)वृक्षारोपण के महाअभियान में सभी अपनी सहभागिता निभायें - उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
- 24-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 24 जुलाई (आरएनएस)। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं। वृक्षारोपण के महाअभियान में सभी अपनी सहभागिता निभायें तथा रीवा को हराभरा व सुंदर बनाने में योगदान दें। उप मुख्यमंत्री ने हरियाली महोत्सव में एक पेड़ माँ के नाम अभियान में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय रीवा परिसर में दुर्लभ तमाल का पौधा रोपा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर रीवा संभाग श्री बीएस जामोद, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने वृक्षारोपण किया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि वृक्षारोपण महाअभियान में रीवा शहर के चयनित स्थलों व सड़क के किनारे डेढ़ लाख पौधे लगाये जायेंगे। पीटीएस, वेटनरी कालेज तथा इंजीनियरिंग कालेज की भूमि में वृहद वृक्षारोपण होगा और यह शहर के लिये सौगात होगी। उन्होंने कहा कि सघन वृक्षारोपण के कारण बड़े शहर सुंदर दिखाई देते हैं हमारा रीवा भी आने वाले समय में वृक्षों से अच्छादित हरीतिमा युक्त शहर होगा। उन्होंने वर्तमान पीढ़ी का आहवान किया कि वृक्षारोपण में मददगार बनें क्योंकि वृक्ष आक्सीजन की कमी को दूर करते हैं और यह मानव समाज की चुनौती को संतुलित करते हैं। उप मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन के लिये आयोजक श्री जयराम शुक्ल को साधुवाद दिया जिनके प्रयासों से पत्रकारिता विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण में संस्कृति कर्मी, साहित्यकार, पत्रकार, विद्वतजन एवं छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि 15 जून से 15 सितम्बर तक रीवा शहर में डेढ़ लाख पौधे लगाये जायेंगे। शहरी क्षेत्र में विभिन्न संगठनों व आमजनों ने पेड़ दान किये हैं जिन्हें निर्दिष्ट स्थलों में रोपा जा रहा है। जितने पेड़ लगाये जायेंगे उनकी सुरक्षा भी की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र में कम्यूनिटी एवं व्यक्तिगत तौर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। मुनगा के एक लाख पौधे लगाये जा रहे हैं। वन विभाग भी 3 लाख 50 हजार पौधे लगा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...