(भोपाल)शराब दुकान खुलने का विरोध में महापौर से मिलने पहुंचीं महिलाएं

  • 31-Mar-25 12:00 AM

भोपाल 31 मार्च (आरएनएस)। वार्ड नंबर-34 स्थित मालवीय नगर में नई शराब दुकान खुल रही है। इसके पास ही विधायक रेस्ट हाउस, बिड़ला मंदिर भी है। वहीं, घना रहवासी इलाका भी है। इसके चलते लोग विरोध कर रहे हैं।पार्षद पप्पू विलास घाडग़े को ज्ञापन सौंपने के बाद शनिवार को कई महिलाएं सड़क पर उतर आई थी। काले झंडे लेकर उन्होंने दुकान के सामने प्रदर्शन भी किया था। वहीं, सोमवार को वे महापौर मालती राय से भी मिलने पहुंचीं और दुकान न खोले जाने की मांग की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment