(भोपाल)शहडोल जिले के ब्यौहारी में मंगलवार को राहुल गांधी की सभा
- 09-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 9 अक्टूबर (आरएनएस)। मंगलवार 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी में अभा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी परिप्रेक्ष्य में गांधी की यह दूसरी आमसभा होगी, इसके पहले वे शाजापुर जिले के पोलायकलां में अपनी पहली जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।इस आमसभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेतागण भी हिस्सा लेंगे। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि राहुल गांधी सतना 11 बजकर बीस मिनट पर पहुंचेंगे। यहां से वे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ हेलीकाप्टर से सवा 12 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी पहुंचेंगे।जनसभा को संबोधित करने के बाद दोहपर डेढ़ बजे ब्यौहारी से रवाना होकर सतना पहुंचेंगे और यहां से दो बजकर 20 पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...