(भोपाल)शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निगम ने हटाए अतिक्रमण

  • 12-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 12 अगस्त (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त षिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर दुकानों के बाहर रखा सामान के अलावा अवैध रूप से बना चबूतरा, नाली पर रखी गई फर्शियां, अवैध रूप से लगी जाली, चेम्बर, बाउण्ड्रीवाल आदि को तोड़ा और सड़क पर रखी ईंटे तथा आवागमन में बाधक वाहनों को हटाने की कार्यवाही करते हुए गुमठी, ठेले, काउंटर सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किए।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देष पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को रतनपुर, नरेला गांव, कोलार डीमार्ट चौराहा, कोलार मंदाकनी, सर्वधर्म पुलिया, भारत माता चौराहा, माता मंदिर, बांसखेड़ी, लिंक रोड नं0-1,2,3, टी.टी. नगर थाना, न्यू मार्केट नो-व्हीकल जोन, एम.पी. नगर जोन-1,2, खजूरी कलां, खजूरी कलां षिवलोक फेस-2, सोनागिरी, पिपलानी, आईटीआई, खजूरी कलां मेन रोड, बैरागढ़ मल्टीलेवल पार्किंग, स्टेट बैंक चौराहा, नूर महल पायगा, शाहजहांनाबाद, रफीकिया स्कूल, करोंद, बड़वई, नवीबाग, चाणक्यपुरी, अषोका गार्डन आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर लगाई गई सब्जी, बैग की दुकान, अवैध चबूतरे, जाली, नाली के ऊपर रखी फर्शियां, पक्का चेम्बर, बाउण्ड्रीवाल, दो पहिया, चार पहिया वाहन, रोड पर रखी ईट, ब्रियान का ठेला, लोहे के फ्रेम तथा दुकानों के बाहर रखा सामान, ठेले, गुमठी आदि को हटाया और 01 बड़ी गुमठी, 05 ठेले, 02 काउंटर सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment