(भोपाल)शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निगम ने हटाए अतिक्रमण
- 13-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 13 अगस्त (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त षिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से निर्मित चबूतरे तोड़े, नाले के ऊपर अवैध रूप से रखी फर्शियां, सड़क पर रखी भवन निर्माण सामग्री, दुकानों के बाहर रखा सामान के अलावा ठेले, गुमठी, छप्पर, पन्नी, आईसक्रीम की गाड़ी, नाश्ते के ठेले, टेबिल, काउंटर, स्टूल आदि को हटाने की कार्यवाही करते हुए लोहे के पाईप, कपड़े का फ्रेम, केनोपी, ठेले, इलेक्ट्रिक कांटा, पन्नी, पलंग, स्टील बेंच, टेबिल, सिलेंडर, गुमठी, काउंटर, टायर, स्टूल सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किए।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देष पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने बुधवार को करोद मुरली नगर, नवीबाग, अशोका गार्डन, लक्ष्मी टॉकीज, बोट क्लब, गेमन इंडिया टी.टी.नगर, न्यू मार्केट नो-व्हीकल जोन, लिंक रोड नं0-1,2,3, 10 नंबर, माता मंदिर, भारत माता चौराहा, नेहरू नगर, कोलार चूना भट्टी, इनायतपुर, मदर टैरेसा, आशिमा मॉल मेपल शोरूपम, अवधपुरी, खजूरी कलां, बलाई नगर, इंद्रपुरी, लालघाटी, हलालपुर बस स्टैण्ड, सीहोर नाका, सावन नगर, आर.के. रेसीडेंसी आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए करोद मुरली नगर में मकानों के बाहर अवैध रूप से बनें चबूतरों को जेसीबी मशीन के माध्यम से तोड़ा, अवधपुरी में नाले के ऊपर अवैध रूप से रखी फर्शियों को हटवाया। निगम अमले ने इसके अतिरिक्त सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर रखी भवन निर्माण सामग्री, दुकानों के बाहर रखा सामान के अलावा ठेले, गुमठी, छप्पर, पन्नी, आईसक्रीम की गाड़ी, नाश्ते के ठेले, टेबिल, काउंटर, स्टूल आदि को हटाया और 04 लोहे के पाईप, 01 कपड़े का फ्रेम, 01 केनोपी, 04 ठेले, 01 इलेक्ट्रिक कांटा, 01 पन्नी, 02 पलंग, 01 स्टील बेंच, 11 टेबिल, 01 सिलेंडर, 02 गुमठी, 01 काउंटर, 20 टायर, 04 स्टूल, लूज पेटियां सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...