(भोपाल)शारिक मछली की अवैध कोठी पर चल रहा प्रशासन का बुलडोजर
- 21-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 21 अगस्त (आरएनएस)। भोपाल में ड्रग तस्करी और दुष्कर्म के आरोपित यासीन व शाहवर मछली के परिवार की हटाई खेड़ा स्थित तीन मंजिला कोठी पर गुरुवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। नगर निगम और पुलिस का दस्ता 6 जेसीबी और पोकलेन मशीनों से 15 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन पर बनाई गई इस अवैध इमारत को ढहाने में जुटे। कार्रवाई गुरुवार सुबह करीब 11 बजे शुरू की गई थी, जो शाम 4.30 बजे तक चली। बिल्डिंग तोडऩे से पहले कोठी में रखा सामान बाहर निकाला गया। एसडीएम विनोद सोनकिया समेत पुलिस के आला अफसर मौके पर डटे रहे।हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया का कहना है कि 30 जुलाई को बिल्डिंग को तोडऩे के लिए नोटिस दिया गया था। 15 दिन में इसे तोडऩे की कार्रवाई की जानी थी, लेकिन त्योहारों के चलते व्यस्त रहे। इसलिए गुरुवार सुबह से कार्रवाई की, जो शाम तक चली।करीब 25 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन पर बनी इमारत को ढहा दिया। बिल्डिंग का निर्माण साल 1990 में होना सामने आया है।कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। इस पर मौके पर मौजूद मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति ली। इसके बाद पुलिस ने नारे लगाने वालों को हटा दिया। बुलडोजर एक्शन के दौरान वैसे तो मछली परिवार का कोई सदस्य मौके पर मौजूद नहीं रहा, लेकिन क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद रही, जिसके चलते हालात को मद्देनजर रखते हुए भारी सुरक्षा बल मौके पर तौनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि, ये कार्रवाई पूरी तरह से कानून सम्मत है। पहले ही परिजन को नोटिस देकर कोठी के भीतर से सामान हटाने का समय दिया गया था।मछली परिवार के वकील का कहना है कि बिना नोटिस दिए कोठी पर बुलडोजर चलाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ऑर्डर्स हैं कि कोई भी प्रॉपर्टी गिराई नहीं जाएगी, लेकिन प्रशासन ने नियमों के खिलाफ जाकर ये कार्रवाई की।बता दें कि, 20 दिन पूर्व भी क्षेत्र में स्थित मछली परिवार के कोठी की बाहरी दीवार समेत 6 ठिकानों को जमीदोज किया गया था। अब दूसरे चरण की कार्रवाई में सरकारी जमीन पर बनाई अवैध कोठी जमीदोज की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...