(भोपाल)शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जहांगीराबाद को मिली अतिरिक्त कक्षों की सौगात
- 01-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 सितंबर (आरएनएस)। महापौर मालती राय ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद में छात्राओं को सुव्यवस्थित अध्ययन हेतु सौगात के रूप में निर्मित कराये गये अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण किया। उक्त कक्षों के निर्माण हेतु महापौर राय ने अपनी निधि से राशि उपलब्ध कराई है।महापौर मालती राय ने सोमवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद में महापौर निधि से उपलब्ध कराई गई राशि से नवनिर्मित दो अतिरिक्त कक्षों का शिलापट्टिका अनावरण का लोकार्पण किया। इस अवसर पर महापौर मालती राय ने अतिरिक्त कक्षों की बधाई दी और कहा कि हमारा सदैव प्रयास है कि हम शहर के विद्यालयों एवं विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराएं। इसी तारतम्य में जहांगीराबाद गल्र्स स्कूल में दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया है। इन अतिरिक्त कक्षों से यहां अध्ययनरत छात्राओं को अध्ययन हेतु बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। लोकार्पण अवसर पर पार्षद पप्पू विलास सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के प्राध्यापक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...