(भोपाल)शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में होंगे सामूहिक योग कार्यक्रम
- 19-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 19 जून (आरएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को भोपाल जिले की सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें योगासन, प्राणायाम, मुद्रा, ध्यान की जागरूकता एवं अभ्यास करवाए जाएंगे। इस वर्ष यह दिवस एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग की थीम पर मनाया जा रहा है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ.मनीष शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा योग संगम पोर्टल पर पंजीयन किया जा रहा है। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयोजित योग सत्रों में सहभागिता के लिए स्थानीय नागरिकों को प्रेरित किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...