(भोपाल)शिक्षक ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट में प्राचार्य व दो शिक्षकों पर लगाए प्रताडऩा के आरोप
- 15-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 15 अक्टूबर (आरएनएस)।गुनगा थाना इलाके में रहने वाले एक अतिथि शिक्षक ने शनिवार सुबह अपने कमरे पर फांसी लगा ली। वह हर्राखेड़ा स्कूल में पदस्थ था। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। उसमें स्कूल के प्राचार्य व दो अन्य शिक्षकों पर प्रताडि़त करने के साथ ही तीन माह से वेतन नहीं मिलने का भी जिक्र किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।गुनगा थाना पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय आकाश पुत्र बलराम यादव मूलत: ईसागढ़, जिला अशोकनगर का रहने वाला था। वह हर्राखेड़ा स्थित शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षक के तौर पर पदस्थ था। वह हर्राखेड़ा में अरविंद भार्गव के मकान में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। शनिवार सुबह जब वह स्कूल नहीं पहुंचा, तो साथी शिक्षक उसके कमरे पर पहुंचे। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखने पर पता चला कि आकाश ने फांसी लगा ली है।थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें स्कूल के प्रचार्य प्रकाश विजयवर्गीय और शिक्षक नरेंद्र दुबे एवं छगनलाल साहू द्वारा उसे लगातार प्रताडि़त करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही लिखा है कि उसकी उपस्थिति भी पोर्टल पर दर्ज नहीं की जा रही है। इस वजह से तीन माह से उसे वेतन भी नहीं मिला है। इन लोगों से परेशान होकर ही वह इस तरह का कदम उठा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...