(भोपाल)शिवराज जी किसानों को न एमएसपी मिली न लागत कास्ट कम हुई-इंजी नवीन कुमार अग्रवाल
- 27-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
नीमच/भोपाल 27 अगस्त (आरएनएस)।भारत की अर्थव्यवस्था कृषि प्रधान है और अन्नदाता किसानों पर निर्भर है ,लेकिन वर्तमान सरकार की किसानों के प्रति बेरुखी के कारण कृषि प्रधान देश में किसान कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है। लाल किले की प्राचीर से आज तक कई नेताओ ने किसानो की माली हालात सुधारने के बड़े बड़े दावे किये लेकिन कोई भी दावा धरातल पर मूर्तरूप नहीं ले पाया। जिससे परेसान होकर किसान आज तक आंदोलन कर रहा है लेकिन न उन्हें एमएसपी मिली और न लागत मूल्य कम हुआ और बदले में उन्हें सरकारी लाठिया, किले जरुरु मिली। जिससे प्रताडि़त होकर किसान अपनी पीड़ा मन में दबाये असमय मौत को गले लगा रहे है फिर भी तानाशाही भाजपा सरकार अपने उद्योगपति मित्रो के लिए उनके अनुकूल पालिसी बना रही है और किसानो को अछूत मान रही है और उस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज का ग्वालियर में दिया यह बयान की हम किसानो की लागत कास्ट कम करेंगे आंग में घी डालने का काम कर रहा है?,शिवराज जी के बयान पर उक्त कटाक्ष करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा की यह सर्वविदित है की वर्तमान भाजपा सरकार ने 2014 में किसानो की फसल का डबल मूल्य देने का वादा किया था लेकिन आज 11 वर्षो बाद भी किसानो को डबल मूल्य तो छोडिय़े लागत कास्ट भी नहीं निकल पा रही है।अग्रवाल ने कहा की एक और कृषि मंत्री लागत मूल्य कम करने का दावा कर रहे है जबकि किसानों की लागत मूल्य पिछले 11 वर्षो में बढ़ाने का अगर किसी ने काम किया है तो वो भाजपा सरकार की किसान विरोधी गलत नीतिया ही है जिसके कारन आज किसान के कॉम आने वाली सभी वस्युओ के दाम आसमान छू रहे है। किसान के काम आने वाली वस्तुओ में दवाई, बीज, ट्रेक्टर, डिसल, खाद, हार्वेस्टर ,बिजली एवं अन्य उपयोगो संसाधनों पर भाजपा की सरकार ने गबर सिंह टैक्स 12 से 28 प्रतिशत लगाकर महंगी कर दी है। वही पर किसानी कार्य में सबसे ज्यादा काम आने वाला डिसल पर भी किसानो से 30 रूपये के डीजल पर 70 रूपये टैक्स लगाकर सरकार 100 रूपये प्रति लेटर डीजल बेच रही है जिसके कारन जो खेत 2014 से पूर्व 300 रूपये प्रति बीघा में हकता था वो ही खेत आज 600 रूपये प्रति बीघा में हँक रहा है, आज किसान की लागत कास्ट भाजपा की निकम्मी सरकारों एवं उद्योगपतियों के हितेषी होने के कारन निरंतर वर्ष दर वर्ष बद रही है और किसान अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है। भाजपा उद्योगपतियों के लिए समेल्लन आयोजित कर उनकी सुविधानुसार नीतिया बना रही है वही पर भाजपा सरकार किसानो के हितार्थ किसी भी प्रकार से कोई भी नीतिया न बनाकर न एमएसपी दे पा रही है और न ही लागत मूल्य कम कर पा रही है।इंजी नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा की अगर कृषि मंत्री वास्तव में किसानो का लागत मूल्य कम करना चाहते है तो किसानो के उपयोग में आने वाली सभी वस्तुओं से जीएसटी तुरंत ख़त्म किया जावे उन्हें डिसल बिना टैक्स के 30 रूपये में दिया जावे साथ ही बिजली निशुल्क उपलब्ध करवाई जावे। जिस प्रकार से अडानी को खरबो रूपये की जमींन कोडियो के दाम दे दी गई उसी प्रकार से कृषि प्रधान देश के किसानो को भी बीना जीएसटी के कृषि उपयोगी वस्तुए उपलब्ध करवाकर किसानो की लागत कास्ट कम की जावे सिर्फ लच्छेदार और जुमलेबाज भाषणों से कार्य नहीं चलेगा शिवराजजी।
Related Articles
Comments
- No Comments...