(भोपाल)शिवराज सिंह चौहान आज बेगमगंज का करेंगे दौरा जनता के विकास कार्यों की देंगे सौगात
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 2 अक्टूबर (आरएनएस)। आज मुख्यमंत्री सेमरी नलजल योजना सहित विभिन्न कार्यों का करेंगे लोकार्पण जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है सीयासी धड़कन तेज हो गई है इसी बिच ष्द्व शिवराज कई सौगातो की बौछार कर रहे है-मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नागरागमन पर भव्य अगवानी के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सेमरी जलाशय आधारित नल जल योजना का शुभारंभ एवं करोड़ों रुपये के विभिन्न विकास कार्य योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे।राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज पूरी तरह सक्रिय हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज नगर आगमन होगा। सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय केखेल मैदान पर एक विशाल आम सभा को संबोधन के साथ बेगमगंज-गैरतगंज तहसील के विभिन्न गांवों में घर-घर जल पहुंचाने की योजनांतर्गत सेमरी जलाशय आधारित समूह नलजल योजना सहित करोड़ों रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...