(भोपाल)शिवराज सिंह चौहान ने काफिला रुकवाकर घायल को अस्पताल भेजा
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 13 जुलाई (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का दरियादिल अंदाज फिर से देखने को मिला है। वह रविवार को राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान उनका काफिला चेतक ब्रिज से गुजर रहा था। तभी वहां भीड़ देखकर शिवराज सिंह चौहान ने अपना काफिल रूकवाया और घायल युवक को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। उन्होंने जेपी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव को खुद फोन कर इमरजेंसी में तुरंत युवक के इलाज करने को भी कहा।दरअसल, अवधपुरी इलाके में जैन समाज के द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें शिवराज सिंह चौहान को सम्मिलित होना था। उसी दौरान उनका काफिला चेतक ब्रिज से गुजर रहा था। तभी वहां भीड़ देखकर शिवराज सिंह चौहान ने अपना काफिल रूकवाया और घायल युवक को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।शिवराज ने लोगों और अपने स्टाफ की मदद से घायल को गाड़ी में लिटाया। इसके बाद अपने स्टाफ में पदस्थ सरकारी अधिकारी राजेन्द्र जैन को भी साथ भेजा। शिवराज ने अपने सहयोगी अफसर से कहा जो व्यक्ति घायल है, उसके इलाज में कोई कमी न रहे। इनके परिवारजनों को भी सूचित करा दें।घायल मरीज के हॉस्पिटल रवाना होने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया तो उन्होंने कहा कि इसमें धन्यवाद की कोई बात नहीं है। बल्कि ये सबका धर्म है कि जब भी कोई घायल अवस्था में मिले तो उसे बिना देर किए अस्पताल पहुंचाकर समय से उपचार उपलब्ध कराएं। ताकि, लोगों की जान बच सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...