(भोपाल)शोभायात्रा में युवक की हत्या,घायलों से मिलने पहुंचे दिग्विजय सिंह

  • 23-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 23 जून (आरएनएस)। राजधानी भोपाल में रविवार रात धार्मिक शोभायात्रा के दौरान हुए हिंसक हमले में 20 साल के युवराज बंशकार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं दो अन्य युवक रोहित सेन और संजू वर्मा पर भी हमला किया गया।यह वारदात युवा हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित शोभायात्रा के दौरान हुई। शोभायात्रा सिंधी कॉलोनी से शुरू होकर माता मंदिर चौराहे तक निकाली जा रही थी। यात्रा में डीजे पर युवाओं के नाचने के दौरान अचानक कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया। अफरातफरी में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से युवराज की मौत हो गई।मृतक युवराज बंशकार उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले का रहने वाला था और इन दिनों भोपाल में अपने परिजनों के साथ रह रहा था। हमीदिया अस्पताल में उसका पोस्टमॉर्टम किया गया।सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी हमले में घायल हुए दोनों युवकों से मिलने हमीदिया अस्पताल पहुंचे। दिग्विजय सिंह ने वहां मौजूद एसीपी राकेश बघेल से पूछा कि, शोभायात्रा में हथियार कैसे पहुंचे, जबकि सरकार की गाइडलाइन है कि, जुलूस में हथियार नहीं ले जा सकते।फिलहाल, एसीपी ने दिग्विजय सिंह समेत घायलों और मृतक के परिजन को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।दिग्विजय सिंह ने कहा कि, मामले में पुलिस ने किनारा कर लिया है। जुलूस के बाद युवक की हत्या हुई थी। एसीपी राकेश सिंह बघेल ने कहा कि, हमले के तुरंत बाद घायल को अस्पताल पहुंचा दिया गया था। इलाद के दौरान उसकी मौत अस्पताल में हुई है। धार्मिक यात्रा से हत्या का कोई संबंध नहीं है।मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में शहर के इब्राहिमगंज इलाक में रहने वाले पीयूष सोनी समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, पकड़े गए तीनों संदिग्ध कथित रूप से हमलावरों में शामिल थे।मृतक युवराज के साथी संजू ने बताया, रामजी की रैली थी, जिसमें हम शामिल हुए थे। इस बीच हम नाचने लगे। तभी किसी और ने पीयूष को धक्का दे दिया, लेकिन उसने मेरी कॉलर पकड़ ली। मैंने उसे थप्पड़ मार दिया। जब हम वहां से जाने लगे, तो वह अपने गैंग के साथ वापस आया और हमारे ऊपर हमला कर दिया। इसी दौरान युवराज की मौत हो गई।हनुमानगंज थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया ने बताया कि यह हमला शोभायात्रा समाप्त होने के बाद हुआ। मृतक युवराज भोपाल में रिश्तेदारों के पास रह रहा था। हमलावरों की पहचान और घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment