(भोपाल)श्री श्याम अलबेला झूलन महोत्सव में झूमे हजारों श्रद्धालु

  • 04-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 4 अगस्त (आरएनएस)।श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के रंगों में रंगा भोपाल रविवार को श्याम भक्ति के महासागर में डूबा नजर आया। हलालपुरा स्थित स्वागत गार्डन में आयोजित श्री श्याम अलबेला झूलन महोत्सव – 2025 भक्ति, भाव और भजन का ऐसा संगम बना, जिसने हजारों श्रद्धालुओं को अभिभूत कर दिया।जैसे ही फूलों से सजे भव्य झूले पर ठाकुर श्री श्यामसुंदर जी को विराजमान किया गया, पूरा आयोजन स्थल "श्याम" के जयकारों से गूंज उठा। दीपों की सज्जा, पुष्पवर्षा और श्रद्धालु जन की भावविह्वल उपस्थिति ने वातावरण को मानो वृंदावन बना दिया।भजन संध्या में देशभर से आए ख्यातनाम कलाकारों ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। नागपुर से पधारे श्री गीतांश डालमिया और दिल्ली की कु. सोनम समता की सुमधुर स्वरांजलि ने हर मन को राधे-श्याम की भक्ति में डुबो दिया।दोपहर 2 बजे शुरू हुई श्याम रसोई में श्रद्धालुओं का प्रेमपूर्वक स्वागत किया गया। हज़ारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की, और सभी ने एक स्वर में कहा – यह सिर्फ भोजन नहीं, श्याम कृपा का स्वाद है। महोत्सव का आयोजन श्री श्याम ताली संकीर्तन परिवार भोपाल द्वारा किया गया। संस्था की ओर से सभी श्रद्धालुओं, सेवादारों, कलाकारों और मीडिया सहयोगियों का आभार भी व्यक्त किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment