(भोपाल)श्री श्री 1008 श्री आशुतोष अपर्णा धर्मसेतु लोकन्यास कुंडेश्वर धाम चुनाव

  • 08-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 8 जून (आरएनएस)। अगर सभी भक्तगण वास्तव में निष्पक्ष चुनाव के साथ साथ अध्यक्ष एवं अन्य सभी पदाधिकारी योग्य और ईमानदार चाहते हैं, तो मतदाता सूची में सुधार होने के बाद ही चुनाव होना चाहिए।मंदिर ट्रस्ट से जुड़े कुछ सदस्यों ने जानकारी दी है, योग्य और ईमानदार प्रत्याशी के लिए, निम्न बिंदुओं पर अमल होना चाहिए।1:- ट्रस्ट की मतदाता सूची में 1709 नाम हैं, जिनमें किसी भी मतदाता को पहचान संबंधी दस्तावेजों का उल्लेख नहीं है, जो कि होना चाहिए।2:- किसी भी सदस्य की फोटो, आधार कार्ड या समग्र आईडी नहीं लगी है, जो कि वोटर की पहचान के लिए होना आवश्यक है।3:- मतदाता सूची में आज भी 18 ऐसे नाम दर्ज हैं, जो कि सभी की जानकारी में कैलाशवासी हो चुके हैं। और भी ऐसे नाम होने की संभावना है, जिनके बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं है। ऐसी स्थिति में फर्जी मतदान होने की भी संभावना है।4:- सदस्यों के अनुसार 65 ऐसे भी मतदाता हैं, जिनके साथ पिता/पति का नाम नहीं लिखा है। जिले भर में एक ही नाम के दर्जनों व्यक्ति हो सकते हैं, ऐसे में कोई भी मिलते जुलते नाम का व्यक्ति जाकर मतदान कर सकता है।उक्त बिंदुओं पर यदि विचार किया जाए तो ये बहुत ही गंभीर और संवेदनशील मामला है। हो सकता है कि पूर्व में जानबूझकर ऐसे नाम जोड़े गए हों, इस कमी का लाभ चुनाव के समय लिया जा सके, पूर्व में भी इसका लाभ लिया गया हो, और इस चुनाव में भी लिया जाएश्रीमान कलेक्टर महोदय और श्रीमान एस डी एम महोदय से निवेदन है कि वोटिंग के पूर्व मतदाता सूची में संशोधन करवाकर, नई सूची का प्रकाशन करवाया जाए, तत्पश्चात ही चुनाव में वोटिंग करवाई जाए ।।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment