(भोपाल)श्री हिंदू समिति के अध्यक्ष ने अनंत चतुर्दशी चल समारोह की तैयारियों का लिया जायज़ा

  • 04-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 4 सितंबर (आरएनएस)। राजधानी में प्रतिवर्ष भव्य रूप से आयोजित होने वाले अनंत चतुर्दशी चल समारोह के सफल आयोजन हेतु तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं। इस वर्ष भी यह समारोह श्री हिंदू समिति के तत्वावधान में पारंपरिक उत्साह और श्रद्धा के साथ निकाला जाएगा।समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि इस वर्ष का अनंत चतुर्दशी चलसमारोह का आयोजन और अधिक भव्य,सुरक्षित एवं अनुशासित होगा। आयोजन के संबंध में आज पुलिस आयुक्त कार्यालय भोपाल में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ नगर निगम भोपाल तथा म.प्र. विद्युत विभाग पी.डब्ल्यू डी. विभाग एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं।चल समारोह सुगमता एवं सुव्यवस्थित ढंग से चल समारोह निकालने एवं श्री गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए मार्ग की मरम्मत, गड्ढों की भरवाई, मार्ग पर उचित प्रकाश व्यवस्था सहित शहर के समस्त विसर्जन घाटों पर उचित सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, घाटों पर एसडीआरएफ की टीम, गोताखोरों की टीम की तैनाती, आदि बिंदुओं पर चर्चा की जाकर चल समारोह मार्ग और रानी कमलापति घाट, तथा प्रेमपुरा घाट का निरीक्षण भी किया, घाटों ड्रोन से निगरानी, चल विसर्जन समारोह देखने आने वाले श्रद्धालुओं हेतु पेयजल की व्यवस्था झाकियों के साथ शामिल डीजे में अश्लील गानों के बजाने पर पूर्णत: रोक, व असामाजिक तत्वों से निपटने हेतु पुलिस टीम द्वारा तथा चल समारोह मार्ग के प्रमुख चौराहों पर ड्रोन से निगरानी समेत अन्य संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की जाकर चल समारोह के लिए समस्त व्यवस्थाओं दुरुस्त करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया।बैठक में श्री हिंदु उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी,पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा, एडिशनल कमिश्नर अवधेश गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक जोन 3 रियाज इकबाल, एसीपी हनुमानगंज राकेश सिंह बघेल,एसीपी कोतवाली चंद्रशेखर पाण्डेय, थाना प्रभारी हनुमान गंज,मंगलवारा, कोतवाली, तलैया, शाहजहांनाबाद, सहित नगर पालिक निगम भोपाल, म प्र विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।उल्लेखनीय है कि श्री हिंदू समिति द्वारा आयोजित इस चल समारोह में राजधानी की विभिन्न गणेश उत्सव समितियों द्वारा आकर्षक झांकियाँ निकाली जाती हैं।समिति की ओर से समारोह में सम्मिलित होने वाली सभी गणेश प्रतिमाओं का पूजन-अर्चन कर, झांकियों को सरल क्रमांक प्रदान कर सुव्यवस्थित रूप से उन्हें चल समारोह में सम्मिलित किया जाता है।श्री हिंदू समिति के निर्वाचित अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने आयोजन को व्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं।उन्होंने ऋषभ विश्वकर्मा को चल समारोह का संयोजक तथा संजय पाल को प्रभारी नियुक्त किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment