(भोपाल)श्वानों में एंटीरैबीज टीकाकरण हेतु निगम ने शहर के पशु चिकित्सालयों को 600 डोज एंटीरैबीज वैक्सीन उपलब्ध कराई

  • 19-Dec-23 12:00 AM

भोपाल 19 दिसंबर (आरएनएस)। शासन के निर्देशों के परिपालन में श्वानों में निशुल्क एंटीरैबीज टीकाकरण किया जाना है। उक्त टीकाकरण हेतु नगर निगम भोपाल का डॉग स्क्वाड, स्थानीय सक्रिय पशु प्रेमी व इस क्षेत्र के कार्यकर्ता व श्वान मालिकों को प्रोत्साहित कर उनका सहयोग टीकाकरण हेतु प्राप्त किया जायेगा। नगर निगम द्वारा शहर के 09 पशु चिकित्सालयों को निशुल्क एंटीरैबीज टीकाकरण हेतु 600 डोज वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।नगर निगम के पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला भोपाल को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया है कि श्वानों में निशुल्क एंटीरैबीज टीकाकरण हेतु पशु चिकित्सालय पिपलानी को 100 डोज एंटीरैबीज वैक्सीन प्रदाय किये गये हैं जबकि पशु चिकित्सालय सदर मंजिल को 100 डोज, पशु चिकित्सालय बैरागढ़ को 100 डोज, पशु चिकित्सालय हथाईखेड़ा को 50 डोज, पशु चिकित्सालय मिसरोद को 50 डोज, कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र आर ए के कैम्पस जहांगीराबाद को 50 डोज, पशु औषधालय छोला को 50 डोज, पशु औषधालय समरधा को 50 डोज तथा कृत्रिम गर्भाधान उपकेन्द्र बैरागढ़ चिचली को 50 डोज इस प्रकार कुल 600 एंटीरैबीज वैक्सीन उपलब्ध कराई गई हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment