(भोपाल)संत स्मरण दिवस के रूप में मनाई जाएगी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी की 96वीं जयंती

  • 13-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 13 जुलाई (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, शुचिता, सादगी और सिद्धांत आधारित राजनीति के प्रतीक स्वर्गीय कैलाश जोशी जी की 96वीं जन्म जयंती के अवसर पर राजधानी भोपाल में एक विशेष स्मृति कार्यक्रम संत स्मरण दिवस के रूप में आयोजित किया जा रहा है।यह आयोजन दिनांक 14 जुलाई 2025 (सोमवार) को सायं 4:45 बजे, मध्यप्रदेश विधानसभा परिसर स्थित मानसरोवर सभागार में संपन्न होगा।स्वर्गीय कैलाश जोशी जी के महाप्रयाण उपरांत उनकी स्मृति में इस कार्यक्रम इस आयोजन का तीसरा संस्करण है। जिसका उद्देश्य स्व. जोशी जी के विचारों, मूल्यों एवं समर्पित सार्वजनिक जीवन को समाज के बीच पुन: स्थापित करना एवं युवा पीढ़ी को प्रेरित करना है।इस वर्ष के कार्यक्रम की एक विशेष उपलब्धि यह भी होगी कि इस अवसर पर जोशी जी के जीवन पर आधारित पुस्तक जोशी बाबा का विमोचन भी किया जाएगा। यह पुस्तक उनके जीवन के प्रेरणादायक प्रसंगों, संस्मरणों और राजनीतिक-सामाजिक अनुभवों का जीवंत चित्रण प्रस्तुत करती है, जो नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक का कार्य करेगी।इस गरिमा अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश के वरिष्ठ मंत्रीगण कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह सहित भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मंत्री नरोत्तम शर्मा, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा, स्थानीय विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति सहित भोपाल और देवास जिले के अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, शिक्षाविद् एवं युवा वर्ग की व्यापक भागीदारी रहेगी।कार्यक्रम में जोशी जी के जीवन से जुड़े संस्मरण, विशेष वक्तव्य, तथा श्रद्धांजलि अर्पण के माध्यम से उनका स्मरण किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment