(भोपाल)संभागायुक्त डा. शर्मा ने इज्तिमा स्थल पर ली बैठक

  • 05-Dec-23 12:00 AM

भोपाल 5 दिसंबर (आरएनएस)।संभाग आयुक्त भोपाल डॉ. पवन शर्मा ने मंगलवार को इज्तिमा स्थल पर नागरिक सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था के लिये संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आई जी अभय सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह और पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा सहित इज्तिमा समिति के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने नगर निगम के अमले को साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति के साथ फायर सेफ्टी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने फायर सेफ्टी ऑफीसर को तत्काल रिहर्सल करने और अग्नि शमन वाहनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही संपूर्ण उपकरण तैयार रखने के लिए कहा है। उन्होने हाइटेंट प्वाइंट बढ़ाने और अग्नि शमन वाहनों के अलावा मोटर साइकल पर भी अग्नि शमन व्यवस्था करने और वाहनों के आने जाने के रास्तों का पूर्ण प्लान बनाकर कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को प्रस्तुत करने के आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए है।संभाग आयुक्त डॉ. शर्मा ने चिकित्सा सुविधाओं की भी समीक्षा की। इज्तिमा समिति के सदस्यों ने बताया कि स्थानीय स्त्तर पर भी आस-पास के लगभग 20 अस्पताल भी अपनी सेवाएं देते हैं। डॉ. शर्मा ने सी एम एच ओं को निर्देश दिए हैं कि बड़ी संख्या में जमातों के सम्मिलित होने के दृष्टिगत हमीदिया चिकित्सालय में आवश्यकता पडऩे पर बेड आदि सुरक्षित रखें तथा एम्बुलेंस की संख्या भी बढ़ाएं तथा चलित चिकित्सालय, स्ट्रेचर के अतिरिक्त चलित चिकित्सालय के साथ ही पेरामेडीकल स्टाफ की व्यवस्था भी रखें।डॉ. शर्मा ने नगर निगम को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए तथा एस टी पी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वि़द्युत मंडल के अधिकारियों को भी इलेक्ट्रिकल सेफ्टी का परीक्षण करने और सभी स्थलों पर नीचे लटके हुए तारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला और पुलिस प्रशासन के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कम्यूनिकेशन प्लान बनाने के लिए भी कहा है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ यातायात के अलावा सुरक्षा उपयों पर भी विचार विमर्श किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment