(भोपाल)संविधान पर हमला बर्दाश्त नहीं-जीतू पटवारी
- 23-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 23 जून (आरएनएस)। ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की स्थापना को लेकर खड़ा किया गया विवाद अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।यह संविधान विरोधी ताकतों की सुनियोजित साजिश है, जो देश के मूलभूत सिद्धांतों को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज भोपाल में आयोजित संविधान सत्याग्रह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। यह कार्यक्रम ग्रामीण जिला कांग्रेस द्वारा ग्राम मुगालिया छाप और शहर जिला कांग्रेस द्वारा संत हिरदाराम नगर में आयोजित किया गया।पटवारी ने कहा,हम बाबा साहब अंबेडकर के विचारों और उनके द्वारा रचित संविधान की रक्षा के लिए हर मंच से संघर्ष करेंगे। ग्वालियर में मूर्ति स्थापना को लेकर जो विवाद खड़ा किया गया है, वह सिर्फ बाबा साहब पर नहीं, पूरे भारत के लोकतंत्र पर हमला है।इस संविधान सत्याग्रह में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्र पी.सी. शर्मा, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनोखी पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।पटवारी ने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी संविधान विरोधी शक्तियों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी और बाबा साहब की विरासत की रक्षा के लिए पूरे प्रदेश में आंदोलन तेज किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...