(भोपाल)सकारात्मक सोच संगठन के कार्यक्रम में दिखा सेवा और सहयोग का जज़्बा

  • 18-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 18 सितंबर (आरएनएस)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बातÓ में सराहे गए शहर के प्रतिष्ठित सकारात्मक सोच संगठनÓ ने गुरुवार को स्वच्छता पखवाड़े के तहत एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर जि़ला पंचायत की सीईओ इला तिवारी और एसबीआई बीएचईएल फैक्ट्री एरिया की ब्रांच मैनेजर अलका यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। कार्यक्रम में संगठन के जमीनी कार्यों और 200 से ज़्यादा महिलाओं के निस्वार्थ सेवा भाव को देखकर दोनों अतिथि बेहद प्रभावित हुईं और उन्होंने संगठन को अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संगठन के कार्यों का विस्तृत प्रस्तुतिकरण रहा। जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी ने अपने संबोधन में कहा "मैं यहाँ एक साधारण कार्यक्रम समझकर आई थी, लेकिन यहाँ के माहौल की सकारात्मकता, हरियाली, और आप सबके मुस्कुराते चेहरों ने मुझे भाव-विभोर कर दिया है। यह संगठन एक सागर बन चुका है। उन्होंने संगठन के ग्रामीण विस्तार के संकल्प को अपना पूरा समर्थन देने और मिलकर काम करने की इच्छा जताई, जिससे संगठन के अगले मिशन गाँव चलें हम को एक नई दिशा मिली है।एसबीआई की ब्रांच मैनेजर अलका यादव ने संगठन को एक परिवार बताते हुए कहा कि स्क्चढ्ढ का रिश्ता इस संगठन से पुराना है और वो भी व्यक्तिगत रूप से इसका हिस्सा बनकर अपना योगदान देना चाहेंगी।कार्यक्रम का सफल और ऊर्जावान संचालन अमित वाधवा ने किया। उन्होंने किरण शर्मा और अनीता शर्मा के साथ मिलकर संगठन के ज़रिए संगठन के अनोखे कार्यों जैसे बर्तन बैंकÓ, थैला बैंकÓ, वेस्ट कपड़े से महिलाओं को रोजग़ार और झुग्गी के बच्चों की शिक्षा की कहानी को जीवंत कर दिया। संगठन की संस्थापक, किरण शर्मा ने कार्यक्रम में संगठन के विजऩ को साझा किया। सह-संस्थापक अनीता शर्मा ने अपने स्वागत भाषण से सबका मन मोह लिया, जबकि पंकजा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में संगीत का भी ख़ूबसूरत समावेश रहा। संगठन की सदस्य प्राची जी द्वारा प्रस्तुत गीत ने माहौल को और भी प्रेरणादायक बना दिया। कार्यक्रम के अंत में एंकर अमित वाधवा ने भी सहयोग से होगा सर्वोदयÓ गीत गाकर सहयोग की शक्ति का संदेश दिया, जिसमें सभी महिलाओं ने सुर मिलाए।इस अवसर पर संगठन की वरिष्ठ सदस्य रेखा भी मौजूद रहकर सभी का उत्साहवर्धन करती रहीं। कार्यक्रम में नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा एवं संस्था के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर राजेश खन्ना उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment